लोगों ने बारिश के लिए किया अजीबो-गरीब टोटका, कीचड़ में बैठकर इंद्रदेव को लगाया फोन की बरसात की मांग
Maharajganj Viral Video: धान की फसल के लिए बारिश को मांग को लेकर महराजगंज में युवक अजीब टोटका करते नजर आए. यहां कुछ युवक पहले कीचड़ में लोटे फिर इंद्रदेव को फोन लगाकर उनसे बारिश की मांग करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर युवकों का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक खुद को सूखा शैतान और राक्षस बता रहे हैं और कीचड़ साफ करने के लिए इंद्रदेव से बारिश की मांग कर रहे हैं.