Devotional Child: बच्चे के भक्तिमय अंदाज का कायल हुआ देश, बोला- हाय...हेलो...छोड़ो, हरे कृष्णा बोलो
Devotional Child: सोशल मीडियो पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो लोगों से भक्ति की अपील कर रहा है. बच्चा फ्लाइट में चढ़ते समय कहता है हाय...हेलो...छोड़ो, हरे कृष्णा बोलो. अब उसका ये अंदाज लोगों को काफा पसंद आ रहा है.