Video: मास्क भारी बहाने; `भूल गया`, `बच्चे ने निकाल लिया`, `दम घुटता है`, `अक्खा जिले में किदर है कोरोना`
Sat, 21 Nov 2020-5:10 pm,
महीनों के लॉकडाउन के बाद लोगों को लगने लगा है कि कोरोना खत्म हो गया. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. यहां तक कि घर भूल गया, बस अभी खरीदने जा रहा हूं, जैसे बहाने बना रहे हैं. इसे रोकने के लिए जी मीडिया ने 'रोको-टोको अभियान' चलाया. जहां मास्क नहीं पहनने पर लोग तरह-तरह के बहाने बनाते दिखे. कोई भूल गया, तो किसी के बच्चे ने मास्क निकाल दिया. किसी ने चाय पीने के लिए निकाल दिया, तो कोई बस मास्क खरीदने ही जा रहा है. देखें जागरूकता के इस 'रोको-टोको अभियान' में लोगों ने किस-किस तरह के बहाने बनाए.