मास्क से मसखरी महंगीः पुलिस को देख रोड पर लेट गया, एक युवक को जवान ने उठाकर गाड़ी में बैठा दिया
Nov 22, 2020, 19:59 PM IST
उज्जैन में मास्क न लगाने वोलों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई युवकों को ओपन जेल में रखा. शहर में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस बिना मास्क पहने लोगों को अस्थायी जेल में 10 घंटे तक रखती है. रविवार को हुई कार्रवाई में एक युवक जेल न जाने के चक्कर में सड़क पर ही लेट गया तो वहीं कुछ को पुलिस ने उठाकर गाड़ी में बैठाया. देखिए मास्क न पहनने वाले जेल जाने से कैसे बचते फिरते रहे.