सिनेमाघर में घुसे सनातन धर्म के लोग, आदिपुरुष फिल्म का रुकवाया शो, देखिए video
देशभर में आदिपुरुष फिल्म को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसी कड़ी में आज ग्वालियर में काफी हंगाना देखने को मिला. सिनेमाघर में आदिपुरुष को लेकर महाभारत देखने को मिली. ग्वालियर के डिलाइट टॉकीज में आज सनातनी लोग घुस गए. फिल्म के विरोध में जमकर नारेबाजी के साथ फिल्म के पोस्टर-बैनर फाड़े. टॉकीज में फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग. देखिए Video