Chunavi Chatbox: कैंडी क्रश को लेकर वार-पलटवार, दो नेताओं के पोस्ट पर जनता के रिएक्शन का लगा अंबार
Chunavi Chatbox: छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल (Chhattisgarh Assembly Election) में कैंडी क्रश को लेकर हल्ला मचा हुआ है.दरअसल, BJP लीडर और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की तस्वीर को शेयर करते हुए उनपर हमला बोला. वहीं अपनी वायरल हो रही तस्वीर को लेकर CM भूपेश बघेल ने भी विपक्ष पर पलटवार किया. इन सबके बीच सोशल मीडिया यूजर्स भी दोनों नेताओं के पोस्ट पर अपनी बात रखते हुए नजर आए. क्या है दोनों नेताओं के पोस्ट और क्या कुछ यूजर्स ने कहा जानिए इस Chunavi Chatbox Video में....