Chunavi Chatbox: सीएम शिवराज की स्पीच के बाद कमलनाथ का तंज, यूजर्स ने भी मारे कई पंच
Chunavi Chatbox: मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल (MP Assembly Election) में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर अब तंज भी कसते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वायरल हुई सीएम शिवराज की स्पीच पर एमपी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक पोस्ट के जरिए तंज कसा है. वहीं कमलनाथ के पोस्ट पर यूजर्स के भी अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं. क्या है कमलनाथ का तंज भरा पोस्ट और क्या कुछ यूजर्स ने कहा जानिए इस Chunavi Chatbox Video में....