इस लोहड़ी पर दिखना चाहती हैं सबसे अलग, ट्राई करें यह परफेक्ट पंजाबी लुक.. हर कोई करेगा तारीफ
Jan 10, 2023, 23:22 PM IST
लोहड़ी का त्योहार पंजाब में लोग बड़े उत्साह साथ मनाते हैं इसके साथ आज कल कई लोग इस फेस्टिवल को अपनी खुशी के के लिए भी काफी धूम धाम के साथ मनाते हैं. आपको बता दें इस खास दिन पर लड़कियां औरतें ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती हैं जैसे कि पंजाबी सूट और फुलकारी वर्क वाले हैवी दुप्पटा भी कैर्री करती हैं लेकिन कई लोग ऐसे जो ये सोच रहे होंगे इस लोहड़ी पर क्या पहने? और अगर पटियाला सूट नहीं हैं तो कैसे सूट को कैर्री करे कि पंजाबी टच दें.चलिए हम आपको बताते हैं इस वीडियो के जरिए...