पेट्रोल पंप का पाइप फटा, पेट्रोल से भीगा युवक, सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO
Raipur petrol pump: राजधानी रायपुर के पेट्रोल पंप में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. जहां पेट्रोल डलवाते वक्त पाइप लाइट फट गई. पाइप फटने से पेट्रोल डला रहा युवक पेट्रोल से भीग गया. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं गनीमत रही की कोई घटना नहीं घटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.पूरा मामला पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स का है.