पीछे बाराती, आगे बैंड बाजा..! चारवाहे के डांस ने जीता सभी का दिल, देखिए video
Dec 15, 2022, 16:11 PM IST
सोशल मीडिया पर तो वैसे कई डांस के वीडियो वायरल होते रहते है लेकिन ये वीडियो ऐसा है कि आपकी नजरें इस वीडियो से हट नहीं पाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चरवाहा भेड़-बकरियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में चरवाहे का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए video