खुलेआम गुंडागर्दी: राह चलते युवक को उठाया, चाकू से हमला किया और रातभर की पिटाई VIDEO
Jul 04, 2022, 12:11 PM IST
रायपुर में खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दूसरे युवक को ढूंढने आये बदमाशों ने सड़क पर जा रहे युवक का अपहरण कर चाकुओं से मारकर रातभर की पिटाई करने का मामला सामने आय़ा है. यही नहीं रातभर की पिटाई के बाद युवक को सुबह से फेंककर चले गए. इस मामले में पुलिस ने दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया है. देखिए Video