MP News: आधी रात में शिकार के चक्कर में फंसी जान, कुएं में फंसे सूअर और तेंदुए का बुरा हाल, देखें वीडियो
MP News: खरगोन (Khargone) जिले के कसरावद में एक किसान के कुएं में सूअर और तेंदुए के फंसे होने का वीडियो सामने आया है. दरअसल, रात के अंधेरे में जंगली सुअर का शिकार करते हुए तेंदुआ और सूउर दोनों कुएं में जा गिरे. ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.