दुस्साहस! शराब के पैसे नहीं देने पर दुकान में घुसकर व्यापारी को पीटा, देखें Video
Jan 08, 2021, 10:47 AM IST
नीरज जैन/अशोकनगर: अशोकनगर के कदवाया से एक CCTV VIDEO सामने आया है. इसमें दो लोग अचानक दुकान में डंडा लेकर घुसते हैं और दुकानदार से मारपीट करने लगते हैं. एक शख्स दुकानदार को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन उसे भी डंडे से पीट दिया जाता है. व्यापारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर दोनों लोगों ने शराब पीने के लिए उससे 500 रुपये मांगे थे. मना करने पर दोनों उसे धमकी देकर गए थे कि शाम को तेरा बड़ा नुकसान कर देंगे. व्यापारी की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन सख्त एक्शन न लेने के चलते व्यापारी वर्ग में नाराजगी है.