प्रधानमंत्री बनने के बाद PM मोदी का हर बर्थडे रहा है स्पेशल....
Sep 17, 2022, 00:42 AM IST
PM Modi: इस साल PM मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश में होंगे जहां वह नामीबिया से कुनो नेशनल पार्क में लाए जा रहे आठ चीतों को रिहा करेंगे. आइये जानते हैं 2014 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद से PM मोदी ने अपना जन्मदिन कैसे मनाया.