एक-एक कर क्यों मर रहे हैं मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के चीते?
करीब 70 साल बाद देश में चीतों को वापस लाया गया..जिसके लिए मध्य प्रदेश के कूनों नेशनल पार्क को चुना गया..लेकिन क्या चीतों को MP का कूनो नेशनल पार्क रास नहीं आ रहा? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पिछले 4 महीने में अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है और अब तीन चीतों को इंफेक्शन होने की बात कही जी रही है.