जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस से पीएम मोदी ने की बात, शनिवार को जीता था मेडल
Rubina Francis: पेरिस पैरालंपिक में जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस ने शनिवार को कांस्य पदक जीता था. उनकी इस उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रुबीना से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और पेरिस पैरालंपिक में उनके अनुभवों को जाना. बता दें कि रुबीना फ्रांसिस जबलपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है. जिसके बाद से ही उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.