चीता मित्रों से चर्चा में PM मोदी ने बताया पूरा प्लान, सुनिये क्या-क्या कहा
Sep 17, 2022, 23:01 PM IST
PM Modi Discussion with Cheetah Mitra: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने 72वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश की धरती पर 8 चीतों को छोड़ा. ये चीते नमीबिया से लाए गए थे, जिन्हें श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. यहां पहुंचे पीएम मोदी ने पहले चीतों को बाड़े में छोड़ा फिर उनके फोटो खींची. इसके बाद वहां चीता मित्रों से पीएम मोदी ने बात की. इस दौरान उन्होंने चीता मित्रा से उनका प्लान पूछा और अपनी ओर से कुछ निर्देश के साथ कुछ कहानिया भी सुनाईं.