PM मोदी ने BRICS सम्मेलन में ब्राजील प्रेसिडेंट को गिफ्ट की MP की गोंड पेंटिंग
MP Gond Painting in BRICS: PM नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला दा सिल्वा को मध्य प्रदेश की गोंड पेंटिंग गिफ्ट की. गोंड पेंटिंग एक प्रसिद्ध जनजातीय कला है, जो बिंदुओं और रेखाओं से बनाई जाती है. गोंड एक द्रविड़ियन शब्द है, जिसका अर्थ होता है- ‘हरा पहाड़’.