Corona को लेकर PM Modi की समीक्षा बैठक, मध्य प्रदेश सरकार भी एक्शन मोड में
Dec 22, 2022, 12:33 PM IST
Corona Alert: चीन में कोरोना (Corona Virus) से मचे हाहाकार के बाद भारत में भी इसे लेकर चिंता बढ़ गई है. जापान और अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं. केंद्र सरकार (Modi Government) अलर्ट मोड में है. भारत की बात करें तो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BF 7 के मामले सामने आए हैं. इसके बाद मोदी सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. कल पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना के हालात को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. अधिकारियों को कहना है कि भारत में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने से कोरोना से बचा जा सकता है.