महाकाल के दरबार में पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने टेका मत्था; की पूजा- अर्चना
Jashodaben Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल के दरबार में रोजाना भारी संख्या में भक्त पूजा- अर्चना करने आते हैं. पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने आज महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई, इसके अलावा भोग आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह की देहरी से पूजन कर दर्शन किए, बाद में उन्होंने कुछ देर नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया. पूजा- पाठ का ये वीडियो सामने आया है.