MP: चीतों के लिए सज रहा कूनो नेशनल पार्क, देखें `चीता सेंक्चुरी` की अंदर की तैयारी
Sep 13, 2022, 20:37 PM IST
श्योपुर: अफ्रीका से भारत आने वाले चीते बहुत जल्द ही देश के लोगों को श्योपूर के कूनो नेशनल पार्क में नजर आएंगे. 17 सितम्बर को अपने जन्म के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में पहुंचकर कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये जाने वाले 8 चीतों को छोड़कर 'चीता सेंचुरी'का शुभारंभ करेंगे.