तस्वीर में ऐसा क्या था कि PM मोदी ने देखते ही दे दिया बच्ची को Autograph?
May 02, 2022, 23:14 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Europe visit) यूरोप के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन जर्मनी के बर्लिन पहुंचे. यहां उन्होंने अप्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. बर्लिन में रह रहे लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी का एक नन्हीं बच्ची ने दिल जीत लिया. बच्ची ने पीएम मोदी को एक स्केच भेंट किया, इस पर पीएम ने उससे पूछा ये कौन है. तब नन्हीं मान्या ने जवाब दिया कि ये आप हैं. मान्या द्वारा बनाए स्केच देखकर पीएम मोदी गदगद हो गए. उन्होंने स्केच पर तुरंत ऑटोग्राफ दिया. देखिए मनमोहक वीडियो...!