PM Modi Karnataka: अलग अंदाज में जंगल सफारी के लिए पहुंचे PM मोदी, प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल का जश्न
Sun, 09 Apr 2023-10:08 am,
PM Modi Karnataka: सफारी लुक में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे हैं. पीएम मोदी आज बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा कर रहे हैं. प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल का जश्न मनाएंगे. टाइगर रिजर्व दौरे से पहले पीएम मोदी का नया लुक सामने आया है. इस दौरान उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा का आनंद उठाया. watch this video