VIDEO: महादेव शिव शंकर शंभू...गाने पर लय साधते दिखे PM मोदी
Nov 30, 2020, 22:20 PM IST
वाराणसी में देव दीपावली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लेजर शो का भी आनंद लिया. पीएम महादेव शिव शंकर शंभू गाने पर लय साधते दिखे और लेजर शो कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन भी किया. इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. इससे पहले पीएम ने दीया जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की.