Mahakal Darshan : मोदी, महाकाल और मंगलवार: अमृत सिद्धि योग में होगा कॉरिडोर का लोकार्पण, जानिए क्यों चुना मंगल!
Oct 04, 2022, 11:22 AM IST
काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महाकाल कॉरिडोर का पहला फेज बनकर तैयार हो चुका है, जिसका शुभारंभ करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं वो 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण अमृत सिद्धि योग में करेंगे. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर PM नरेंद्र मोदी का महाकाल का मंगलवार से क्या खास संबंध और PM अमृत सिद्धि योग में ही क्यों करेंगे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण देखिए वीडियो...