Video: PM मोदी की सभा के बाद उत्साहित दिखे CM साय, कहा-`मिशन-11` होगा सफल
PM Modi In Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महारैली के बाद बीजेपी के नेता उत्साहित दिखे. पीएम की रैली के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा आज हमारी विजय संकल्प शंखनाद रैली थी, PM मोदी ने इसे संबोधित किया. यह बहुत सफल रही. लोगों में बहुत उत्साह था, बस्तर और कांकेर के साथ राज्य की 11 की 11 सीटें भाजपा जीतेगी.'