मां को मुखाग्नि देने के घंटे भर बाद काम पर लौटे मोदी, जानें किस बात के लिए मांगी माफी
Dec 30, 2022, 15:53 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के तुरंत बाद ही काम पर लौट गए. उन्होंने सुबह अहमदाबाद में मां को मुखाग्नि दी, इसके बाद वे अहमदाबाद से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में आयोजित कार्यक्रम में जुड़ गए. उन्होंने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. साथ ही उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज मुझे आप सबके बीच आना था, लेकिन निजी कारणों से मैं यहां नहीं आ सका, मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं.. वहीं पीएम मोदी ने कई और परियोजनाओं में वर्चुअली ही शामिल हुए.