जबलपुर में मिला खतरनाक सांप का परिवार
Nov 10, 2022, 16:45 PM IST
Poisonous snakes: जबलपुर में मार्बल के बीच सब से खतरनाक सर्प रसल वाइपर का परिवार मिला है. चौकीताल दलपतपुर के मारूति मार्बल के गोडाउन में दो जोड़ी रसल वाइपर सांप मिले हैं. दो नर और दो मादा सर्प देखकर वहां उपस्थित कर्मचारियों में दहशत फ़ैल गई. सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद रसल वाइपर के दो नर और दो मादा सर्प को पकड़कर जंगल में छोड़ा.