Watch: एक ऐसा गांव जहाँ धूमधाम से मनाया जाता है पोला पर्व....
Aug 28, 2022, 15:22 PM IST
Pola parv: बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोरदा में हर साल पोला पर्व मनाया जाता है. पोला पर्व लगभग 124 वर्षो से चली आ रही परम्परा के रूप में मनाया जाता है. बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचते हैं. लोग माह भर पहले से ही पोला पर्व की तैयारी करते हैं. पुरूष कागज के फुल बनाते हैं. महिलाएं और बच्चे व्यंजन लेकर घरों से निकलते हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिये वीडियो.