Haryana: फलवाले ने पैसे मांगा तो पुलिस को आया गुस्सा, मारकर कर दिया लहूलुहान!
Jun 17, 2023, 16:11 PM IST
Haryana Police Video: अक्सर पुलिस पर ये आरोप लगता है कि वह फ्री का सामान इस्तेमाल करते हैं और दूकान वाले अगर उनसे पैसे मांग लें तो पुलिस वाले उसकी पिटाई कर देते हैं, या फिर दुकान तोड़ने की धमकी देते हैं, ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आ रहा है, जहां एक पुलिसवाले ने फलवाले की दुकान से फल खरीदा और जब दुकानवाले ने पैसे मांगे तो उसे गुस्सा आ गया और उसने दुकानदार की पिटाई कर दी. लेकिन इसके बाद आसपास के दुकान वालों को ये बर्दास्त नहीं हुआ और उसने पुलिसवाले के खिलाफ हल्ला शुरू कर दिया, जिसको देखते हुए वह पुलिस वाला वहां से अपनी जान बचाकर भागा, देखें वीडियो