दूल्हा-दुल्हन की शादी में हुआ DJ बंद, सात फेरे लेने से पहले थाने में दिया धरना, देखिए फिर क्या हुआ video
Apr 07, 2023, 15:44 PM IST
रतलाम से अजीबो-गरीब मामला सामने आय़ा है. जहां पुलिस ने शादी की संगीत में बज रहा डीजे बदं करवाया तो दूल्हा-दुल्हन बारातियों समते धरने पर बैठ गए. रात तक चले इस मामले में जब सभी ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की तो टीआई ने कार्रवाई का आश्वसान दिया. उसके बाद ही दूल्हा-दुल्हन वापस शादी स्थल पर लौटे. उन्होंने पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में बदसलूकी करने के आरोप भी लगाएं है. देखिए video