Damoh: नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आरोपी बोले-`नशा बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है`
Damoh Video: दमोह में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा था. इसे देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाए. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जो राजस्थान से स्मैक लाकर दमोह में बेचते थे. इन आरोपियों को हथकड़ी लगाकर सड़क पर घुमाया गया और नारे लगवाए गए. आरोपियों से नारे लगवाए गए कि नशा बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. पुलिस का कहना है कि ये सिर्फ गुर्गे हैं और बड़े माफिया अभी भी सक्रिय हैं. पुलिस ने इन माफियाओं को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है.