Video: पंडित जी भाग गए तो दरोगा साहब ने पढ़ा मंत्र, करवाई शादी!
Jun 24, 2023, 12:55 PM IST
Policeman Make Pandit: अक्सर हम पुलिस के काम की आलोचना करते हैं, और कहते हैं कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाती है. लेकिन अम्बेडकरनगर के इस दरोगा साहब ने सभी के जुबान पर ताला लगा दिया है. दरअसल अम्बेडकरनगर में एक शादी के दौरान लड़ाई शुरू हो गई जिसके बाद शादी कराने वाले पंडित जी वहां से भाग गए, लेकिन मौके पर मौजूद दरोगा साहब ने दोनों परिवार वालों को समझाया और फिर खूद पंडित बनकर शादी करवाई, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग उस पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं, देखें वीडियो