`मिल-बांटकर खाएंगे, दुनिया बेहतर बनाएंगे`, देखिए वायरल Video
Sat, 18 Jun 2022-6:22 pm,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी बंदर और उसके बच्चों को आम खिलाता नजर आ रहा है. दरअसल पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर आम खा रहा था, तभी एक बंदर और उसका बच्चा भी वहां आ गए तो पुलिसकर्मी ने दया दिखाते हुए बंदर को भी आम काटकर दिया. पुलिसकर्मी की इस दयालुता का वीडियो खूब देखा जा रहा है.