Viral:नो एंट्री में जाने से रोका तो महिला ने पुलिसकर्मी को जड़े थप्पड़
Sep 03, 2022, 15:56 PM IST
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला और उसके परिवार को नो एंट्री में जाने के लिए मना किया तो पुलिसकर्मी को महिला ने थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रात के समय ड्यूटी कर रहे एक जवान को नाराज महिला ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरक़त में आई बिलासपुर पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है. हालांकि उक्त महिला ने पुलिस आरक्षक पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया था.