बलरामपुर में शराबी पर भड़का ASI, किया ऐसा कांड कि वायरल होने लगा VIDEO
Aug 01, 2022, 11:41 AM IST
बलरामपुर में सरेआम युवक को पीटने का वीडियो सामने आया है. घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र के एनीकट की बताई जा रही है. युवक को पीटने वाली ASI टिकेश्वर यादव नाम का पुलिसकर्मी है. बताया जा रहा है पुलिसकर्मी के साथ युवक ने भी शराब पीकर अभद्रता की थी. मामला वायरल होने के बाद ASI टिकेश्वर यादव को लाइन अटैच कर दिया गया है.