Policemen Broke Rock : पुलिसकर्मियों को ही तोड़नी पड़ी चट्टान, देखें छिंदवाड़ा का वीडियो
Aug 16, 2022, 19:38 PM IST
पुलिस एक चेहरा छिंदवाड़ा से सामने आया है, जहां पुलिसकर्मियों ने सड़क पर गुरी चट्टान को तोड़कर आवागमन को सुचारू रूप से शुरू कराया. मामाल छिंदवाड़ा के परसिया इलाके का है. अब इसका वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों जवानों की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कोसमी हनुमान मंदिर के पहले सड़क पर पहाड़ी से एक चट्टान फिसलकर गिर गई थी. यहां से वाहनों की आवाजाही वन-वे में तब्दील हो गई. इस दौरान यहां से गुजरने वाले पुलिस वालों ने ये हाल देखा तो उन्होंने औजारों का इंतजाम किया और चट्टान को टुकड़ों में विभाजित कर रोड़े के बाजू में कर दिया. इसके बाद आवाजाही सुचारू हो पाई.