कांग्रेस की किताब पर सियासी बवाल, RSS को लेकर लिखे तथ्यों पर भड़के बीजेपी नेता
Jan 14, 2023, 08:00 AM IST
political controversy on congress book: कांग्रेस की आई एक किताब पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हिन्दू विरोधी है. RSS कांग्रेस को हमेशा से शत्रु लगती है. क्योंकि RSS की वजह से कांग्रेस की जिन्ना मानसिकता जग जाहिर हुई. आज नेहरू जिंदा होंते तो RSS के योगदान बताते. न्यायालय ने संघ पर गांधी हत्या के मुकदमे को खारिज कर दिया था. किताब को लेकर बाल कांग्रेस के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा की इसके माध्यम से आदिवासी विद्रोह से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक कांग्रेस की भूमिका बताने की कोशिश की गई है. कांग्रेस के महापुरुषों को लेकर जो भ्रांतियों का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है उसके बीच यह किताब ऑक्सीजन है.