MP Video: भारत VS न्यूजीलैंड मैच से पहले हुई पूजा, महाकाल ने दिया रोहित और विराट को आशीर्वाद
MP Video: मुम्बई में विश्व कप का सेमी फाइनल भारत VS न्यूजीलैंड मैच को लेकर हर कोई भारत के फाइनल में जाने को लेकर उत्सुक है. एक खास तस्वीर बाबा महाकाल के धाम से आई है, जहां पुजारी पुरोहितों ने रोहित और विराट की तस्वीर गर्भ गृह में शिवलिंग के पास रखकर भगवान से भारत की जीत के लिए आशीर्वाद मांग दोनों खिलाड़ियों को भी आशीर्वाद दिलवाया. देखें वीडियो...