Positive Politics Video: सफाईकर्मियों की छुट्टी पर देवास महापौर ने लगाई झाड़ू, कुछ घंटे में क्लीन हुआ शहर
Aug 21, 2022, 22:33 PM IST
देवास में वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगा देव के प्रकट उत्सव गोगा नवमी के दूसरे दिन देवास नगर निगम के सभी सफाईकर्मी अवकाश पर रहे. इस कारण शहर को चमकाने का बीड़ा खुद नगर निगम की महापौर और जनप्रतिनिधियों ने उठाया. सभी सफाई कर्मी के अवकाश होने के चलते निगम महापौर गीता अग्रवाल सड़क पर झाड़ू लेकर सफाई करने उतर गईं. उसके बाद नागरिक और जनप्रतिनिधि भी झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गए. कुछ ही घंटों में पूरा शहर चकाचक हो गया. इस सफाई अभियान में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह और नगर निगम कर्मचारी भी शामिल हुए. अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.