Poster of The Day: MP में लापता हुए `MLA`, ग्रामीणों ने लगाए `विधायक गुमशुदा है` के पोस्टर
Poster Of The Day: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां राजनतीकि पार्टियां घोषणाओं में जुटी हुई हैं, वहीं अब जनता भी अपनी परेशानियों को लेकर सामने आने लगी है. इसकी बानगी मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के विधानसभा क्षेत्र बड़वानी में देखने को मिली. बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के ग्राम खारिया भादल में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं और विकास की राह देखते-देखते थक चुके हैं. ऐसे में लोगों ने गांव की सीमा पर बैनर-पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. साथ ही अपने क्षेत्र के विधायक-सांसद लापता हैं के पोस्टर भी लगाए हैं. ग्रामीणों ने अपने गांव में किसी भी राजनीतिक दल के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया है. सड़क, बिजली , स्कूल जैसी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं होने के कारण इस बार इन लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का भी फैसला लिया है.