Poster Of The Day: फिल्म Jawan के तर्ज पर कमलनाथ के विरोध में लगे पोस्टर, QR कोड की भी रखी गई सुविधा
Poster Of The Day: चुनावी काउंटडाउन के बीच मध्य प्रदेश की सियासत में पोस्टर वॉर भी जारी है. दरअसल, एक बार फिर MP PCC चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) का पोस्टर वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें शाहरुख खान की हाल ही रिलीज हुई मूवी 'जवान' के भेष में दिखाया गया है. साथ ही एक QR कोड भी है. देखें ये वीडियो...