Pradeep Mishra Video Viral: प्रदीप मिश्रा की कथा के 2 वीडियो हुए वायरल, दोनों एक दूसरे के विपरीत
Apr 08, 2023, 09:04 AM IST
Pradeep Mishra Video Viral: इन दिनों उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा (Shivpuran Katha Ujjain) चल रही है. इस कथा के 5वें दिन के दो वीडियो अब वायरल (Video Vira) हो रहे हैं. पहले में जगह को लेकर आपस में कुछ महिलाएं भिड़ गईं. उनके बीच जमकर मारपीट (Women Fight) हुई. दूसरा वीडियो पुलिस का है जिसमें जवान मददगार बने दिख रहे हैं. उन्होंने (Police Help Elderly) बुजुर्ग को गोद में उठा कर रास्ता दिखाया.