मंत्री का अनोखा अंदाज! लाइन में लग खाए गोलगप्पे, तीखा लगा तो दिखा ये रिएक्शन
Dec 05, 2022, 11:01 AM IST
हमेशा चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो नए और अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं. दरअसल प्रधुम्न सिंह तोमर ग्वालियक के इंटक मैदान सब्जी मंडी हजीरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने हाथ ठेले वाले के पहुंचकर गोलगप्पे खाए. इस दौरान वो किसी आम आदमी की तरह दोना लेकर खड़े रहे. अब उनके इस अनोखे अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है.