pradyuman singh tomar viral video: सिंधिया समर्थक मंत्री बने मैकेनिक! बाइक की मरम्मत की, जानें पूरा मामला?
pradyuman singh tomar bike repairing video: मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर और और सिंधिया समर्थक का अलग अंदाज सामने आया है. जिसमें - ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर बाइक सुधार रहे मिस्त्री के साथ हथौड़ा चलाया. ऊर्जा मंत्री ने मिस्त्री को मेहनत करते देख खुद भी मेहनत की.नोगजा रोड शिंदे की छावनी का मामला.