प्रांजल दहिया ने किया `डीजे पे मटकूंगी` पर शानदार डांस, फैंस बोले हैवी डिमांड!
Nov 11, 2022, 16:22 PM IST
Pranjal dahiya dance: सोशल मीडिया पर प्रांजल दहिया के हरियाणवी गानों पर डांस वीडियो इंटरनेट पर छाये रहते हैं, ऐसे में उनका एक वीडियो फैंस के दिल पर राज कर रहा है. जिसमें वो 'डीजे पे मटकूंगी' गाने पर जोरदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. प्रांजल दहिया का डांस वीडियो इतना शानदार है कि आप भी उनके जबरा फैन हो जायेंगे. देखिए वायरल डांस वीडियो