प्रांजल दहिया के ग्लैमरस लुक ने बढ़ाई यूजर्स के दिल की धड़कन, देखिए वीडियो
Oct 19, 2022, 14:22 PM IST
Pranjal dahiya look: टिक-टॉक स्टार प्रांजल दहिया इन दिनों इंटरनेट पर खूब छाई हुई है. टिक-टॉक के बाद अपना पंजाबी रंग इंस्टाग्राम पर जमा रही हैं. ऐसे में उनका एक ग्लैमरस लुक उनके फैंस पर कहर ढा रहा है. ऑरेंज ड्रेस में प्रांजल दहिया का पंजाबी स्वैग हर किसी पर बिजली गिरा रहा है. इनका ये लाजवाब वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. देखिए viral video