Pranjal Dahiya Punjabi Dance Video: प्रांजल दहिया ने गाड़ी के सामने पंजाबी गाने पर मचाया गदर , अलग अंदजा से जीता फैन्स का दिल
Mar 09, 2023, 15:44 PM IST
Pranjal Dahiya Punjabi Dance Video: हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) प्रांजल दहिया अपने फैन्स के लिए इंस्टग्राम ( Instagram) पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं .कुछ दिनों पहले ही प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya)ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रांजल ने गुरनाम भुल्लर (Gurnam Bhullar)के पंजाबी गाने (Punjabi Song)'तोहर' पर शानदार डांस के साथ कमाल के एक्सप्रेशन्स दिए हैं. फैन्स को देसी गर्ल का पंजाबी गाने पर वीडियो बनाने का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.यह वीडियो pranjal_dahiya_के इंस्टा अकाउंट ( Insta Account) से पोस्ट किया गया है. देखे viral video....