Pravasi Bharatiya Divas: इंदौरी स्टाइल में विदेश मंत्री ने विजय चाट पर खाया आलू पेटिस, देखिए video
Jan 09, 2023, 11:11 AM IST
आप जानते हैं कि इंदौर खाने पीने के लिए काफी प्रसिद्ध है और इंदौर में 17वां प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन हो रहा है. अब इसी बहाने जब नेताओं का इंदौर आना हो और वो यहां के व्यंजनों को ना चखे ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विजय चाट पर आलू पेटिस खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखिए video