सुन लो मामा जी, आपके मंत्री आपके भांजे को मदद के नाम पर दे रहे मारने की धमकी
Tue, 13 Jul 2021-11:50 pm,
ताजा मामला बड़ानी के पलवट का है. यहां पशुपालन मंत्री एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां एक युवक उनसे मदद की गुहार लगाता दिखा, मंत्री जी मदद तो नहीं किए लेकिन उसे धमकी भरे लहजे में ये जरूर बोलते दिखे कि कागज है क्या, इस्टीमेट है क्या, मैं पूछ रहा तेरे कू?